ब्रह्मा देव जागरण मंच का सांगीपुर ब्लाक के 14 ग्राम पंचायतों में हुआ गठन

ब्रह्मा देव जागरण मंच का सांगीपुर ब्लाक के 14 ग्राम पंचायतों में हुआ गठन

प्रतापगढ

27.09.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


ब्रह्मदेव जागरण मंच का सागीपुर ब्लाक के 14 ग्राम पंचायतों में हुआ गठन ।



ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से सांगीपुर ब्लाक के अन्तर्गत गोवर्धनपुर ग्राम सभा में राम जानकी तपस्वी बाबा की कुटी पर आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर गठन करते हुए कुल 14 ग्राम पंचायत अध्यक्ष व महामंत्री का मनोनयन किया गया । इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि हम सबको अपना निजी स्वार्थ और अहंकार त्यागना होगा तभी सही मायने में ब्राह्मण समाज की सेवा हो सकती है । बैठक को ब्रह्मदेव जागरण मंच के जिला मंत्री पवन प्रखर , नगर अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद मिश्र ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल , ब्लाक उपाध्यक्ष जटा शंकर तिवारी पुजारी , ब्लाक उपाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र , ब्लाक संगठन मंत्री अविनाश मिश्र , ब्लाक मंत्री उदय शंकर तिवारी व विद्या धर तिवारी आदि ने बैठक को सम्बोधित किया । इस मौके पर जिन 14 ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष व महामंत्री का मनोनयन किया गया उसमें गोवर्धनपुर में वीरेन्द्र नारायण मिश्र व अजय कुमार मिश्र , जगदीशपुर में शिव शंकर शुक्ल व हौसिला प्रसाद शुक्ल , तिवारीपुर में विद्याधर तिवारी व राम नारायण तिवारी , पूरे पंडित देवीदत्त में डॉ0 राम करन तिवारी व अनिल कुमार मिश्र , गोपालपुर में घन श्याम तिवारी व ओम प्रकाश मिश्र , भगौरा में शशिधर शुक्ल व राम चन्द्र पाण्डेय , देवीगढ़ में राम प्यारे शुक्ल व शिव कुमार मिश्र , कल्याणपुर में शिवमूर्ति मिश्र व भगवती मिश्र , सुजाखरि में श्याम लाल तिवारी व विनोद कुमार पाण्डेय , सराय लाल शाह में युगल कुमार पाण्डेय , सिलौधी में किशमिश लाल पाण्डेय व सनत कुमार मिश्र , नौवानार में केशरी नन्दन शुक्ल व उमेश कुमार शुक्ल , सांगीपुर में नरेन्द्र कुमार पाण्डेय व अजय कुमार मिश्र व शुकुलपुर में मनीष कुमार शुक्ल को अध्यक्ष व राहुल शुक्ल को महामंत्री मनोनीत किया गया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *