अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र, छात्राओ के छात्रवृत्ति योजनाओ में राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर रिनीवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता समाप्त की गयी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2020 19:18
- 522

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति योजनाओं में राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर रिनीवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता समाप्त की गयी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि उप सचिव अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के क्रम में भारत सरकार द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं में राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर रिनीवल आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता वर्ष 2020-21 के लिये समाप्त कर दी गयी है। उन्होने समस्त सम्बन्धित को सूचित किया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
Comments