डकैती की योजना बनाते 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 October, 2020 19:17
- 617

प्रतापगढ
07.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डकैती की योजना बनाते 01 अभियुक्त गिरफ्तार,
कल दिनांक 06.10.2020 की रात्रि में जनपद के थाना कंधई से उ0नि0 अनुज यादव, उ0नि0 पूरन राम, उ0नि0 संदीप कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कंधई के मन्दाह गेट के पास डकैती की योजना बना रहे एक गिरोह को पकड़ने हेतु दबिश दी गई। इस दबिश में 01 अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किया गया व अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले। फरार अभियुक्त--01. शुभम सरोज पुत्र अज्ञात निवासी रतनमई थाना पिपरपुर जनपद अमेठी।02. सत्यम तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी रतनमई थाना पिपरपुर जनपद अमेठी।03. अभिषेक वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी रतनमई थाना पिपरपुर जनपद अमेठी।04. प्रीतम पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी रतनमई थाना पिपरपुर जनपद अमेठी।05. लाला पासी उर्फ मुन्ना पुत्र अज्ञात निवासी खम्भौर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।06. शिव राम सरोज पुत्र तेज बहादुर निवासी खम्भौर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।07. शुभम सिंह पुत्र राजेश सिंह उर्फ काशी सिंह निवासी खूजीकलां थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।प्रकाश में आए अभियुक्त--01. मुकेश पासी पुत्र सतई सरोज निवासी लाखीपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।02. राहुल वर्मा पुत्र अमर राज निवासी सराय शंकर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढगिरफ्तार अभियुक्त सूरज यादव ने पूछताछ में बताया कि जो 07 लोग मौके से भाग गये वो मेरे साथी हैं। हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। हम लो मुकेश पासी, राहुल वर्मा व शुभम सिंह के संरक्षण में लूटपाट करते हैं। आज भी हम लोग इकट्ठा होकर कहीं डकैती करने की योजना बना रहे थे कि आप लोग आ गये। मेरे पास से जो 04 जोड़ी सफेद धातु पायल व 01 अदद मोबाइल फोन मिला है उसे मैंने अपने साथी राहुल वर्मा पुत्र अमर राज निवासी सराय शंकर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ, मुकेश पासी पुत्र सतई सरोज निवासी लाखीपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़, शुभम सिंह, लाल पासी, शिवराम सरोज, शुभम सरोज, सत्यम तिवारी, अभिषेक वर्मा, प्रीतम पाण्डेय उपर्युक्त के साथ मिलकर दिनांक 19.08.2020 को शाम के लगभग 07 बजे कोनी बाजार से साल्हीपुर मार्ग के मध्य नहर के किनारे 03 व्यक्तियों से उनके 02 मोबाइल फोन, 1300/- रूपये व 01 थैला जिसमें चांदी की पायल व अन्य सामान थे, को हमने लूट लिया था। जिसे हम लोगों ने आपस में बाट लिया था। मेरे हिस्से में यही सामान आया था। (इस सम्बन्ध में थाना कंधई पर मु0अ0सं0 315/20 धारा 392 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।)
Comments