सपा का प्रतिनिधि मंडल पहुँचा बाबू तारा गाँव, बंधाया मृतक के परिजनों को ढाढ़स
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 September, 2020 18:14
- 698

प्रतापगढ
23.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सपा का प्रतिनिधि मंडल पहुँचा बाबू तारा गाँव, बंधाया मृतक के परिजनों को ढाढ़स
आज दिनाँक 23.09.2020 को समाजवादी पार्टी का एक जिला स्तरीय प्रतिनिधि मंडल मृतक मक़बूल के ग्राम बाबू तारा थाना कोतवाली लालगंज जनपद प्रतापगढ पहुँचा। प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली, और परिजनों को पूरी तरह से विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में हमेशा आप के साथ खड़ी रहेगी, और हर सम्भव न्याय दिलाने की कोशिश करेगी, और मृतक के परिजनों से ये भी कहा कि घटना की पूरी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को भी देगी। विगत दिनों मृतक के घर रात को 12 बजे के आसपास थाना सांगीपुर के एस. ओ. पूरी पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी और मक़बूल को घर से घसीट कर बुरी तरह से मारा पीटा। मारपीट के दौरान ही मक़बूल की मौत हो गई, जबकि न तो मक़बूल और न उनके कोई परिजन किसी अपराध में वांछित नही थे। पुलिसया उत्पीड़न अत्यंत निंदनीय है। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या जी, जिलामहसचिव अनीस खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साबिर खान जी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलामहसचिव सभासद मुहिब्बुल आरफीन जी, यूथब्रिगेड के जिला अध्यक्ष साज़िद खान जी,जिलासचिव अब्दुल हई जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अपसर भाई युवजन सभा के जिलामहसचिव महेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments