दिव्यांगजन दुकान निर्माण व संचालन हेतु अनुदान का उठाएं लाभ

प्रतापगढ़
06. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दिव्यांगजन दुकान निर्माण व दुकान संचालन हेतु अनुदान का उठाये लाभ ------------------
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने जनपद प्रतापगढ़ के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजना में दुकान निर्माण हेतु 20000 रूपये में अनुदान के रूप में 5000 रूपये तथा ऋण के रूप में 15000 रूपये एवं दुकान संचालन हेतु 10000 रूपये में अनुदान के रूप में 2500 रूपये तथा ऋण के रूप में 7500 रूपये दिये जाने का प्राविधान है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, पासबुक, एक फोटो दिव्यांग दुकान निर्माण संचालन हेतु आनलाईन आवेदन वेबसाइट divyangjandukan.up.gov.in पर कर सकते है। हार्डकापी को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें।
Comments