इमरान प्रतापगढी ने समाज सेवी की हौसला अफजाई करते हुए एक लाख इक्कीस हजार रुपये का सौंपा चेक

इमरान प्रतापगढी ने समाज सेवी की हौसला अफजाई करते हुए एक लाख इक्कीस हजार रुपये का सौंपा चेक

प्रतापगढ़

06. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी


इमरान प्रतापगढी ने समाज सेवी की हौसला अफजाई करते हुए एक लाख इक्कीस हजार रुपये का सौंपा चेक।

-----------------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता क्षेत्र के दक्षिणांचल में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करने वाला शासन प्रशासन पूरी तरह विफल दिखाई दे रहा है।बरसात के इस मौसम ने सड़कों पर बडे़ बडे़ गड्ढे की पोल खोलकर रख दिया हैऔर राहगीरों का गड्ढायुक्त सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है।आये दिन लोग गड्ढायुक्त सड़कों पर गिर कर चोटहिल हो रहे हैं।ऐसी परिस्थिति में क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी क्षेत्रीय समाज सेवी युवा नेता मो. कासिम ने अपने निजी पैसे से ईंट की गिट्टियों को ट्रैक्टर से लाकर सड़क पर बने बडे़ बडे़ गड्ढों को अपने सहयोगियों के साथ सड़क को गड्ढा मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं।जिसकी सराहना न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे जनपद में हो रही है।इस सराहनीय कार्य की खबर सुनकर कांग्रेस के नेता एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के शायर इमरान प्रतापगढी ने समाज सेवी मो. कासिम के घर पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक लाख इक्कीस हजार रुपये का चेक उन्हें सौंपकर उनका हौसला अफजाई किया और समाज सेवी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रीय जनता के साथ उनकी समस्याओं से रूबरू न हो कर उनका सहयोग न करना उनकी बेईमानी है।उन्होंने कहा कि कासिम तुम जनता की सेवाभाव में लगे रहो धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी ।इस मौके पर मिसबाहुद्दीन, रामू पटेल, इसरार, मो. नौशाद, सुमित पाण्डेय, मो. शमद आदि मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *