लालगंज कोतवाली में सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 September, 2020 20:17
- 902

प्रतापगढ़
25.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लालगंज कोतवाली में सिपाही ने खुद को गोली से उडाया।
प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली में तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत।कोतवाली के बैरेक की सीढियों पर लुढका मिला शव। घटना से विभाग में हडकम्प..। लालगंज कोतवाली में तैनात 2018 बैच के सिपाहीआशुतोष यादव का पुलिस बैरेक की तीसरी मंजिल की छत पर जाने वाली सीढियों पर खून से लथपथ मिला शव।सर्विस कारबाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की शंका।शाम करीब पांच बजे मृतक सिपाही की जरूरत पडी तो उसकी तलाश शुरू हुई। जब वह कोतवाली मे नहीं मिला तो बैरेक में जाकर देखा गया।वहां भी न मिलने पर कोई सिपाही बैरेक की तीसरी मंजिल पर जाने वाली सीढियों पर गया तो उसके होश उड़ गये। आशुतोष का शव सीढियों पर लुढका पडा था।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल राकेश भारती समेत पुलिस स्टाफ भी भागकर वहां पहुंचा। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, सी.ओ.लालगंज व अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश चन्द्र द्विवेदी भी आ गये।घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। मृतक सिपाही गाजीपुर के ग्राम खरौना थाना खानपुर निवासी अखिलेश यादव का पुत्र है। मृतक की 16फरवरी 2019को लालगंज कोतवाली मे तैनाती हुई थी। घटना को लेकर पुलिस विभाग मे हडकंप मचा हुआ है।
Comments