निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण हेतु ब्लाकवार लगाया जायेगा शिविर--मुख्य विकास अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 October, 2020 19:12
- 579

प्रतापगढ
21.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण हेतु ब्लाकवार लगाया जायेगा शिविर-मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से सम्बन्धित 18-60 आयु वर्ष के निर्माण श्रमिक जिन्होनें गत 01 वर्ष में 90 दिन का कार्य किया हो का पंजीयन श्रम विभाग में कराया जाना है जिससे निर्माण श्रमिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। पंजीयन करने हेतु 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड नम्बर एवं आश्रितों के आधार नम्बर लाना अनिवार्य है। पंजीयन 30 नवम्बर 2020 तक पूर्णतः निःशुल्क है। 30 नवम्बर के बाद 01 वर्ष के पंजीयन हेतु 40 रूपये पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा। कार्य प्रमाण पत्र के रूप में मनरेगा के अन्तर्गत किये गये कार्य तथा निर्माण श्रमिक द्वारा दिये गये स्वघोषणा पत्र भी कार्य प्रमाण पत्र के रूप में मान्य होगें। उन्होने बताया है कि निर्माण श्रमिकों का विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में 26 अक्टूबर को, मानधाता में 27 अक्टूबर, बिहार में 28 अक्टूबर, आसपुर देवसरा में 29 अक्टूबर, मंगरौरा में 31 अक्टूबर, रामपुर संग्रामगढ़ में 02 नवम्बर, सण्ड़वा चन्द्रिका में 04 नवम्बर, सदर में 06 नवम्बर, बाबागंज में 07 नवम्बर, लालगंज में 09 नवम्बर, पट्टी में 10 नवम्बर, कुण्डा में 11 नवम्बर, गौरा में 12 नवम्बर, कालाकांकर में 18 नवम्बर, शिवगढ़ में 19 नवम्बर, सांगीपुर में 20 नवम्बर तथा बाबा बेलखरनाथ धाम में 21 नवम्बर को पंजीकरण शिविर का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा। पंजीकरण की कार्यवाही जनपद में स्थित सभी सीएससी के माध्यम से तथा विकास खण्डों में पंजीयन शिविर का आयोजन करते हुये की जायेगी जिसमें मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत श्रमिकों एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत कार्यरत निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण कराया जायेगा।
Comments