अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार ग्राम प्रधान की मौत,भाई गंभीर

अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार ग्राम प्रधान की मौत,भाई गंभीर

प्रतापगढ

30.09.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार ग्राम प्रधान की मौत, भाई गम्भीर।


प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी-मदाफरपुर मार्ग पर कुकुआर गांव के पुलिया के समीप बाइक से घर जा रहे ग्राम प्रधान और उनके छोटे भाई को अनियंत्रित कार ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलट गई और चालक मौके से भाग निकला।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाए। जहां ग्राम प्रधान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल भाई को जिला चिकित्सालय रेफर किया है। विकासखंड पट्टी के बसौली ग्राम के प्रधान मनोज कुमार यादव पुत्र पुत्र कंधई यादव 45 अपने छोटे भाई सोनू यादव 30 के साथ बुधवार की शाम पट्टी आए हुए थे। देर शाम लगभग 7:30 बजे घर वापस जा रहे थे। अभी वह कुकुआर पुल के आगे कंजा गांव में पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। अनियंत्रित कार भी सड़क किनारे जाकर पलट गई। इस दौरान मौका पाकर कार का ड्राइवर भाग निकला गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोग सीएचसी पट्टी लाए। जहां पर डॉक्टरों ने ग्राम प्रधान मनोज को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल सोनू यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौत की सूचना से प्रधान के गांव में शोक की लहर दौड़ गई, घरवाले रोने बिलखने लगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *