तलाशी के नाम पर गैर जनपद की पुलिस आलमारी से 6000 रुपये लेकर फरार -पीडित ने पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 August, 2020 20:47
- 1087

प्रतापगढ़
05. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
तलाशी के नाम पर गैर जनपद की पुलिस ने आलमारी से 6000 रुपये लेकर हुई फरार
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के महुली गांव में दूसरे थाना क्षेत्र के सिपाही तलाशी के बहाने घर में घुस के अलमारी से ₹ 6000 लेकर फरार हो गए पीड़िता ने पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।थाना आसपुर देवसरा अंतर्गत ग्राम महुली निवासी अरविंद सिंह सुत राम सुन्दर सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया कि आज 11:00 बजे दिन में दो बाइक पर 4 सिपाही थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर के आए उस समय मेरी पत्नी घर पर थी उससे बोले कि बैंक लूट हुई है जिसके संबंध में हमें तलाशी लेना है और घर के अंदर घुस गए आलमारी की चाबी लिए तलाशी और आलमारी से कपड़े इधर-उधर फेंक दिए उसमें रखा ₹6000 लेकर फरार हो गए जबकि प्रार्थी अभी 15 मई को परदेस से आया है लॉकडाउन के चलते अपने घर में ही रह रहा है उसका किसी भी प्रकार से किसी भी घटना में संलिप्तता नहीं है लेकिन इसके बावजूद उसको इस तरह पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की ।
Comments