जब से देश-प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से किसान, व्यापारी, छात्र सभी परेशान हैं--छविनाथ यादव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 July, 2020 07:46
- 1443

प्रतापगढ़
17. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जब से देश -प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से किसान, व्यापारी, छात्र सभी परेशान हैं---छविनाथ यादव ।
कल दिनांक16-07-20 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर 244 रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर से भदौरा, पंडित का पुरवा,जगदीशपुर होते हुए सुजाखर गांव तक समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव के नेतृत्व में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए साइकिल यात्रा के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया,साथ ही समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र भी वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से किसान,व्यापारी,छात्र सारे लोग त्रस्त हैं,पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य में बढ़ोतरी के कारण भी किसान आत्महत्या कर रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुर खास विधानसभा अध्यक्ष नूर अकबाल रब्बानी ने की,इस दौरान जिला कार्यकारिणी के सदस्य टी पी यादव,प्रकाश चंद, महासचिव रामधन यादव,उपाध्यक्ष राजेश, सुनील सिंह, कामता पटेल, बाबूलाल वर्मा, लाल बहादुर, शिव पूजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments