बिना मास्क घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

बिना मास्क घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

प्रतापगढ़

23. 07. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश 

जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डा0 रूपेश कुमार ने नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र में आज से घोषित वृहद कन्टेन्मेन्ट जोन में भ्रमणशील रहकर अम्बेडकर चौराहा, भंगवा चुंगी, तहसील सदर, चौक घंटाघर, चिलबिला सहित अन्य क्षेत्रों में लॉकडाउन के अनुपालन का जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने, मास्क/गमछा/रूमाल का प्रयोग करने तथा बहुत आवश्यक न हो तो अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की। जिलाधिकारी ने ड्यिटी में तैनात पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि बिना मास्क के टहलते हुये पाया जाये तो उसके विरूद्ध जुर्माने की तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा न हो तथा चौराहों पर वाहनों के जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये, वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र में समस्त आवश्यक सेवायें यथा स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुली रहेंगी, इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियरल, स्वच्छता कर्मी, डोर स्टेप डिलेवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने जाने पर कोई प्रतिबन्ध नही होगा। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने चिलबिला में मेडिकल स्टोर की दुकान पर पहुॅचकर मेडिकल स्टोर के संचालक को निर्देशित किया कि दुकान पर बिना मास्क के आने वाले व्यक्तियों को दवा न दी जाये, साथ ही दवा वितरण के समय सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *