सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर अगर पुलिस सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करेगी तो सपा आन्दोलन करने को बाध्य होगी

प्रतापगढ़
07. 08. 2020
रिपोर्ट. मो. हसनैन हाशमी
सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर अगर पुलिस सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करेगी तो सपा आन्दोलन करने को बाध्य होगी ।
पिछले दिनों एक जाति विशेष के लोगों द्वारा प्रतापगढ़ के मुजाही बाजार में कुछ दुकानों में घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए दुकानदारों के साथ लाठी, हॉकी से पिटाई करके खुलेआम पुलिस प्रशासन के सामने शस्त्रों का प्रर्दशन कर कई राउंड गोलियां चलाई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
दिनांक 06/08/2020 को मुजाही बाजार के बीद अंदेवरी गांव पीड़ित परिवार से मिलने जाते समय आसपुर देवसरा प्रमुखपति व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सभापति यादव जी को एक बड़े सत्ताधारी नेता के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोककर जबरियन गाली गलौज कर मुकदमे में फंसाने की धमकी देना यह सिद्ध करता है कि सरकार अपराधियों को पाल रही है जिससे पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है।पुलिस प्रशासन का रवैया अमन चैन भाईचारे के विरुद्ध है। समाजवादी पार्टी का किसी भी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर समाजवादी पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी।
Comments