यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया खंड विकास अधिकारी का घेराव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 August, 2020 16:09
- 499

प्रतापगढ़
14. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया खंड विकास अधिकारी का घेराव ।
------------------------------------
आज दिनांक 14-08-2020 को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद प्रतापगढ़ के सदर तहसील में शहर से संलग्न ग्राम सभा करनपुर करमचंदा के पूरे पितई की समस्याओं को लेकर पूर्व में उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन पर उप जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर से जांच करा कर खंड विकास अधिकारी सदर प्रतापगढ़ एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-2 प्रतापगढ़ को पत्र निर्गत कर समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिए गए थे परंतु आज तक कार्यवाही न होने के कारण आज डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामवासियों ने खंड विकास अधिकारी सदर का घेराव कर पूर्व में उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के क्रम में उप जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र दिनांक- 07-08-2020 को संज्ञान में लेकर कार्यवाही कराए जाने का अनुरोध किया गया डॉ नीरज के अनुरोध पर तत्काल खंड विकास अधिकारी सदर अपनी टीम के साथ मौके पर आकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया*तथा शीघ्र समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया l डॉ त्रिपाठी ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया कि ग्राम सभा करनपुर करमचंद्रा के पूरे पितई में 2 तालाब हैं और तालाब के चारों तरफ घनी बस्ती है तालाब में पानी हमेशा भरा रहता है तलहटी में काई जमा होने के कारण पानी सूखता नहीं है बरसात में दोनों तालाब ओवरफ्लो हो जाने के कारण स्थानीय लोगों के घरों में पानी भर गया है जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ गई है दोनों तालाब के बीच से एक रास्ता है परंतु ओवरफ्लो हो जाने के कारण वह दिखाई नहीं पड़ रहा है जिससे लोगों के आने-जाने में असुविधा होती है किसी भी समय कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है पूर्व में तालाब के पानी की निकासी के लिए एक नाला बना था जो वर्तमान में लोगों द्वारा भाट दिया गया है जिस कारण पानी का निकास पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है सरोज चौराहे से देवकली मोड़ तक की नाली की सफाई ना होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर भर गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है उक्त नाली की सफाई कराई जाए l डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर हमारी मांगों पर प्रभावी कार्यवाही न की गई तो हम ग्राम सभावासियों के साथ जिला अधिकारी आवास के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगेl उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से रामा शरण मिश्र,विश्व दीपक श्रीवास्तव,अमित मिश्रा,नीरज अग्रहरि,नूर आलम,अभिषेक मिश्रा, विनय मिश्रा,उत्सव भूषण देवमणि पांडेय,सत्यम सिंह,अमित दुबे,धर्मेंद्र कुमार तिवारी,मनीष सिंह,मनोज कुमार मनोज रजक,सीताराम,रामाश्रय रामसहाय, शिवाकांत ,शांति देवी जहरी ,नाजिम खान, शेख जुबेर अखिलेश आदि उपस्थित रहे l
Comments