कांग्रेस के नेता द्वय ने किया क्षेत्र भ्रमण, सुनी लोगों की समस्याएं।

कांग्रेस के नेता द्वय ने किया क्षेत्र भ्रमण, सुनी लोगों की समस्याएं।

प्रतापगढ


12.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


कांग्रेस के नेता द्वय ने किया क्षेत्र भ्रमण, सुनी लोगों की समस्याएं


काँग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश आउटरीच कमेटी के प्रभारी माननीय श्री प्रमोद तिवारी तथा नेता , काँग्रेस विधानमंडल दल (उ०प्र०) एवं विधायक रामपुर खास प्रतापगढ़ माननीया आराधना मिश्रा 'मोना' जी विधानसभा रामपुर खास में सोमवार को एकदिवसीय दौरा किया । सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री प्रमोद तिवारी एवं विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा 'मोना' नगर पंचायत लालगंज के वार्ड नं०-12 नेताजीपुरम में कैम्प कार्यालय पर जन - समस्याओं की सार्थक सुनवाई किया । तत्पश्चात सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री प्रमोद तिवारी जी एवं विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा ' मोना' नगर के वार्ड नं०-01 पंडित का पुरवा में पूर्व प्रधान स्व० श्री बाबूलाल कोरी के आवास पर पहुँचकर परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की एवं हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया । इसके बाद सीडब्ल्यूसी सदस् श्री प्रमोद तिवारी एवं विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा 'मोना' जी बाबा घुइसरनाथ धाम में अपने आराध्य भगवान शिव के घुश्मेश्वरनाथ ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक व पूजन तथा भगवान वेंकटेश बालाजी (तिरुपति बालाजी) के दर्शन व पूजन किया । इस दौरान सीडब्ल्यूसी सदस्य के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी , सीएलपी लीडर के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय , अध्यक्ष काँग्रेस कमेटी ब्लॉक लालगंज के०डी० मिश्र , अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत लालगंज संतोष द्विवेदी , नेताद्वय के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल , काँग्रेस नेता सुनील दुबे , ब्लॉक प्रमुख लालगंज सुरेंद्र सिंह 'ददन' , ब्लॉक प्रमुख सांगीपुर अशोक सिंह 'बबलू' , पूर्व प्रधान अशोक सिंह , दृगपाल यादव , रामकृपाल पासी जी , छोटे लाल सरोज , समाजसेवी मुन्ना शुक्ल , समाजसेवी पप्पू तिवारी , नेताद्वय के सोशल मीडिया प्रभारी त्रिभु तिवारी , हृदय नारायण मिश्र , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज प्रीतेन्द्र ओझा , मुरली धर तिवारी (नेता) , भूपेंद्र तिवारी 'काजू' , ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज आकाश मिश्र , ब्लॉक उपाध्यक्ष लालगंज शिवम पांडेय , सोनू मिश्र , कृष्णा तिवारी , इं० सुनील पांडेय , प्रधान राजू पांडेय , कुँवर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह , काँग्रेस महासचिव रवींद्र कुमार मिश्र , डिप्टी मिश्र , संदीप शुक्ल आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *