रात में घूमने पर टोका और आईडी दिखाने को कहा, गस्त कर रहे सिपाही से हुई कहा -सुनी।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 August, 2020 19:00
- 491

प्रतापगढ़
06. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
रात में घूमने पर टोका और आईडी दिखाने को कहा, तो गश्त कर रहे सिपाही से हुई कहासुनी।
-------------------------------
कोहड़ौर थाने में तैनात सिपाही सुनील और यादवेंद्र बुधवार रात अतरसण्ड डिग्री कॉलेज के पास गश्त कर रहे थे।इस दौरान उन्हें दो संदिग्ध युवक दिखे।संदिग्ध लगने पर दोनों सिपाही ने युवकों को रोककर उनसे पूछताछ करनी शुरू की।संदिग्धों से रात में घूमने का कारण पूछा साथ ही आईडी दिखाने को कहा।आईडी दिखाने की बात पर दोनों युवक टालमटोल करने लगे।जब सिपाही ने उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की तो वे सिपाही से उलझ गए और भिड़ने की कोशिश की।हालांकि सिपाहियों द्वारा सख्ती दिखाने के बाद युवक भाग निकले।उक्त मामले की जानकारी सिपाहियों द्वारा थाने में दी गयी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों में से एक धनंजय गौतम को गुरुवार को दोपहर में पकड़ लिया। कोहड़ौर थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि हमारे सिपाहियों द्वारा गस्त करने के दौरान दो युवकों से मामूली कहासुनी हुई थी।इस मामले में धनंजय को गिरफ्तार करके उसका चालान किया गया है।
Comments