पुलिस चौकी के नाक के नीचे से विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 September, 2020 18:02
- 634

प्रतापगढ़
22. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
पुलिस चौकी के नाक के नीचे से विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी
अयोध्या --प्रयागराज हाईवे पर स्थित भूपियामऊ पुलिस चौकी से लगभग सौ मीटर की दूरी पर मुख्य राजमार्ग पर बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 125 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात तेल निकाल ले गये। पुलिस चौकी में तैनात यस आई एवं सिपाहियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि पुलिस चौकी एवं भूपियामऊ चौराहे पर सदैव सिपाहियों की ड्यूटी रहती है । ट्रांसफार्मर से तेल चुराया जाना यह साबित करता है कि भूपियामऊ पुलिस कितनी सक्रिय है ।जब मुख्य हाईवे पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती तो आम जनमानस की सुरक्षा करने में सवाल खड़ा होता है । भूपियामऊ पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले इस तरह बुलंद हैं कि वह चौकी के निकट ही विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर भूपियामऊ पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं । अब देखना यह है क्या भुपियामऊ पुलिस चौकी अज्ञात चोरों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजने में सफल होती है या नहीं ।
Comments