पुलिस चौकी के सामने से स्ट्रीट लाइट व केबल चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 October, 2020 12:33
- 613

प्रतापगढ
11.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस चौकी के सामने से दिन दहाड़े स्ट्रीट लाइट व केबल चोरी
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के माडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) कटरा गुलाब सिंह कल शाम 4 बजे स्ट्रीट लाईट चोर खोल ले गए। प्रधानाध्यापक मो. फरहीम ने पुलिस चौकी कटरा गुलाब सिंह के इंचार्ज को तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय (इंगलिश मीडियम) कटरा गुलाब सिंह से दिन दहाड़े स्ट्रीट लाइट और केबल चोर खोल ले गए मो फरहीम ने बताया कि साढ़े तीन बजे तक विद्यालय खुला था लाईट लगी थी जब चार बजे खाना खा कर लौटे तो लाईट गायब मिली। जबकि विद्यालय पुलिस चौकी के सामने है तहरीर देने पर चौकी इंचार्ज राज्याभिषेक ने कहा कि बहुत छोटी चोरी है पता कर लीजिए कहीं मिल जाएगा विद्यालय में कीमती सोलर लाइट पैनल,प्रोजेक्टर,कम्प्यूटर भी लगा है उसका भी डर बना है कहीं चोरी न हो जाए। राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक प्रधानाध्यापक मो.फरहीम के साथ सहायक अध्यापक पितामह यादव एवम् अभिभावक भी चौकी गए थे लेकिन पुलिस का संतोष जनक उत्तर नहीं रहा।
Comments