वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार मिश्र का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन, अधिवक्ताओं में शोक की लहर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 October, 2020 09:17
- 641

प्रतापगढ
09.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार मिश्र का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन, अधिवक्ताओ में शोक की लहर।
प्रतापगढ़ जिले के जूनियर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार मिश्र का 8 अक्टूबर 2020 को दोपहर 1 बजे हृदय गति रुक जाने से लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे निधन हो गया।वे 55 साल के थे,तथा जिला मुख्यालय पर विधि व्यवसाय करते थे।वीरेंद्र मिश्र जी काफी मिलनसार,व मृदुभाषी स्वभाव के थे।
वे जिले के अधिवक्ता,समाजसेवी संजय कुमार मिश्र के चाचा थे,उनकी मृत्यु का समाचार ज्योहीं अधिवक्ताओ ने सुना, अधिवक्ताओ में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।जूनियर बार एसोसिएशन,सेंट्रल बार एसोसिएशन,जिला बार एसोसिएशन,तथा वकील परिषद प्रतापगढ़ के पदाधिकारियो ने गहरी शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु ईस्वर से प्रार्थना की है।
अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्र सिविल व फौजदारी मामलों के अच्छे जानकार थे,वे अपने पीछे बिधवा पत्नी, दो बेटों व एक बेटी को छोड़ गए है।बेटों तथा बेटी की शादी भी अभी नहीं हो पाई है।वे अपने परिवार को दयनीय स्थिति में छोड़कर इस संसार से अलबिदा कह गए।
Comments