विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद के 05 लाभार्थियों को टूल किट एवं मुद्रा योजना के ऋण वितरित किये गये
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 September, 2020 08:35
- 976

प्रतापगढ
19.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद के 05 लाभार्थियों को टूलकिट एवं मुद्रा योजना के ऋण वितरित किये गये
दिनांक 17 सितम्बर को विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों लखनऊ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट एवं मुद्रा योजना के ऋण वितरण पत्र प्रदान किया, इसी के साथ विभिन्न जनपदों में भी एनआईसी के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये गये। जनपद प्रतापगढ़ में भी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत एनआईसी में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य द्वारा 05 लाभार्थियों क्रमशः अमित कुमार सोनी निवासी सगरा सुन्दरपुर को 8.50 लाख रूपये, अजीत कुमार सोनी निवासी सगरा सुन्दरपुर को 6 लाख रूपये, प्रवीन कुमार सोनी चिलबिला शहरी पोस्ट माधोगंज को 6 लाख रूपये, आशीष कुमार प्रजापति निवासी चौबेपुर दूबेपुर को 2.50 लाख रूपय एवं मुकेश प्रजापति निवासी चौबेपुर दूबेपुर को 1 लाख रूपये का मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति पत्र, टूलकिट एवं प्रमाण पत्र सौपे गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया भी उपस्थित रहे।
Comments