विधवा से अंगूठा लगवा कर उड़ाया ढाई लाख रुपये, पैसे मांगने पर मिल रही है धमकी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 September, 2020 21:29
- 1765

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
24. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
विधवा से अंगूठा लगवा कर उड़ाया ढाई लाख रुपये, पैसे मांगने पर मिल रही है धमकी।
प्रतापगढ़ जनपद के संग्राम गढ़ थानाक्षेत्र के गोसाईं का पुरवा मजरे पनिगौं निवासी कुसमा देवी जिनके पति का देहांत हो गया था। जिसका एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 5 लाख रुपये का बीमा था जिसको मुनीश यादव उर्फ मुकेश जो संग्रामगढ़, दीप मेडिकल स्टोर के बगल में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल रखा है उसी ने कुसमा देवी को बताया कि मैं और मेरा साथी मिलकर आपका पैसा दिला देंगे जिसमें उसका सिंडिकेट बैंक में बीमा वाला पैसा उसके खाते में आ गया फिर उसको डराया धमकाया कि तुम पढी लिखी नहीं हो जिससे तुम्हारा पैसा वापस चला जाएगा। ये लोग इधर उधर की बातें उससे करके उससे पैसा ट्रांसफर वाउचर पर अंगूठा लगवा लिया और उसमें 250000 रुपये भर दिया जिसको अपने खाते में भेजने के लिए बैंक में वाउचर दे दिया और कुसुमा देवी के खाते से 250000रू0 उनके खाते में चला गया जब कुछ दिन बाद वह अपना पैसा मांगने लगी तो उसको मनीष यादव उर्फ मुकेश डराने, धमकाने लगे कि यदि दुबारा पैसा मांगी तो जो पैसा है उसको वापस भिजवा दूंगा और तुम्हें कुछ भी नहीं मिलेगा जाओ यहां से भाग जाओ जब उसका भाई गया तो उसको फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उसको भी भगा दिया।पीडिता ने थाना प्रभारी संग्राम गढ़ को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गोहार लगाया है।
Comments