सफाईकर्मी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहा है ठेंगा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 October, 2020 09:38
- 992

प्रतापगढ़
08.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सफाईकर्मी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहा है ठेंगा
प्रतापगढ जनपद के बाबागंज विकास क्षेत्र के अठैसा गांव में तैनात सफाईकर्मी हरिश्चंद्र सरोज द्वारा विद्यालयों में कभी भी सफाई न किये जाने से परेशान शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों से सफाईकर्मी पर कार्यवाही की मांग की है। प्राथमिक विद्यालय अठैसा में सफाई के लिए शिक्षकों द्वारा संपर्क करने पर उक्त सफाईकर्मी बताता है की उसकी ड्यूटी आवास सर्वे में लगी है। सफाईकर्मी द्वारा बीते 2 माह से कभी भी विद्यालय में सफाई नहीं की जाती है। विद्यालयों में सफाई न होने से जहां पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लग रहा है वहीं संक्रामक बीमारियां भी फैलने का ख़तरा उत्पन्न हो गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भी प्रतिदिन विद्यालय पहुंच रहे शिक्षकों ने अफसरों से विद्यालय में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने की मांग की है।
Comments