भट्ठा धारक देय राजस्व जमा किए बिना अवैध मिट्टी खनन संक्रियाओं में लिप्त पाए जाएंगे तो होगी कार्यवाही-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 October, 2020 18:26
- 566

प्रतापगढ
06.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भट्ठाधारक देय राजस्व जमा किये बिना अवैध ईट मिट्टी खनन संक्रियाओं में लिप्त पाए जायेगें तो होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार ऐसे भट्ठाधारक जिन पर पूर्व वर्षो में देय राजस्व बकाया है उनका ईट मिट्टी का खनन एवं कच्ची ईटों का निर्माण प्रतिबन्धित कर दिया जाय एवं तब तक कच्ची ईटों का निर्माण रोक दिया जाये जब तक कि देय बकाया भट्ठाधारक द्वारा देय राजस्व जमा न कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त भट्ठाधारकों को सूचित किया है कि समाधान योजना 2020-21 एवं पूर्व वर्षो का बकाया जमा करने के पश्चात् ही ईट मिट्टी का खनन जारी शासनादेशानुसार करते हुये कच्ची ईंटों का निर्माण करना सुनिश्चित करें। यदि कोई भट्ठाधारक देय राजस्व जमा किये बिना अवैध ईट मिट्टी खनन संक्रियाओं में लिप्त पाया जायेगा तो दोषी ईट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित ईट भट्ठा स्वामी का होगा।
Comments