ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से ग्राम सभाओं में जमकर धांधली

प्रतापगढ़
21. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से ग्राम सभाओं में जमकर धांधली।
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खंड बाबागंज में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अपने को सत्ता पक्ष के दिग्गज नेता का रिस्तेदार बताता है धर्मेंद्र कुशवाहा। सत्ता पक्ष के नेता का रिस्तेदार बताकर कई ग्राम पंचायत का ग्राम बिकास अधिकारी बना है सत्ता पक्ष नेता का रिस्तेदार का धौंस दिखाकर अधिकारियों की भी नहीं सुनता। जितने ग्राम सभाओं में ये नियुक्त है उन ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत आए शौचालय की जांच की जाय तो महज दस फीसदी शौचालय ही बना हुआ है 90%शौचालय का बंदर बाट की पोल खुल जाऐगी। धर्मेंद्र कुशवाहा के ग्राम सभाओं मे मनरेगा योजना के तहत जो भी कार्यों का भुगतान किया गया है ज्यादातर पूर्व प्रधान द्वारा कराया गया है ऊंची पकड़ के चलते कोई भी अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुशवाहा के ग्राम सभाओं के विकास कार्यों की जांघ करवाने से कतराते हैं देखना यह है कि क्या जिलाधिकारी प्रतापगढ़ इस रसूखदार ग्राम विकास अधिकारी पर कोई जांच करवाना मुनासिब समझते हैं।
Comments