ग्राम्य विकास मंत्री ने जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी मंगरौरा क्षेत्र की समस्याएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2020 07:57
- 786

प्रतापगढ
10.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम्य विकास मंत्री ने जन सुनवाई कार्यक्रम में सुनी मंगरौरा क्षेत्र की समस्याएं।
पूर्ववर्ती प्रदेश सरकारों ने प्रधान मंत्री आवास योजना में रुचि नहीं ली।अखिलेश सिंह की सरकार ने जबरन गरीब का हक काटा।बहन मायावती की सरकार का काम करने का कोई सिस्टम ही नहीं था।कांग्रेस,सपा,बसपा सरकारों ने केवल 12 लाख 47 हजार को ही प्रधान मंत्री आवास दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि और उनकी कृपा है कि प्रदेश में 54 लाख 95 हजार प्रधान मंत्री आवासों का चयन कर केंद्र सरकार को सूची भेजी है। प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी ने पहली किस्त में साढ़े पांच लाख प्रधान मंत्री आवास यूपी के लिए स्वीकृत किया है।इसमें सबसे अधिक हिस्सा प्रतापगढ़ को दूंगा।यह सौगात देने आया हूँ।यह बातें शुक्रवार को जन सुनवाई कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ग्राम्य विकास मोती सिंह ने ब्लॉक मंगरौरा के सभागार में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा जनपद में आवासों का सत्यापन चल रहा है।परियोजना निदेशक और मुख्य विकास अधिकारी इस बात का ध्यान देंगे कि सरसरी तौर पर किसी को चयन सूची में अपात्र नहीं घोषित करेंगें।बल्कि गहन जांच करके मानक के अनुसार वरीयता से सबको आवास देने का प्रयास करेंगे।सौभाग्य से मुझे ग्राम्य विकास विभाग मिला।मैं पट्टी जहां का मैं खुद विधायक हूँ,आसपुर देवसरा,बेलखरनाथ ब्लाकों के नए भवन के निर्माण के लिए मुंह मांगी धनराशि दी है।ब्लॉक भवनों के मरम्मत के लिए जनपद को 2 करोड़ रुपये दिए।मंगरौरा को ब्लाक भवन की मरम्मत और रखरखाव के लिए 50 लाख रूपये दिया हूँ।यहां सौंदर्यीकरण और भवन निर्माण के लिए जितने धन 1से 5 करोड़ तक मांग सकते हैं मैं दूंगा। सदर ब्लाक जिसके विधान सभा क्षेत्र में यहां हूं।सौभाग्य से विधायक राजकुमार पाल मौजूद हैं।सदर ब्लॉक भवन निर्माण के लिए जो भी धनराशि के लिए मांग पत्र देंगे वह मिलेगी।जिलाधिकारी सीडीओ व परियोजना निदेशक सदर,रानीगंजगंज,विश्वनाथगंज विधान सभा क्षेत्र है।यहां के विधायकों की मांग के अनुसार ग्राम विकास की योजनाओं के लिए धनराशि की स्वीकृति वरीयता से करेंगें।विश्वनाथगंज के विधायक डाक्टर आरके बर्मा क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं।ब्लॉक मंगरौरा की निशा त्रिपाठी बहुत कर्मठ बीडीओ हैं।सदर विधान सभा से राजकुमार पाल को विधान सभा का टिकट दिलाने और उन्हें जिताकर विधान सभा भेजने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र की प्रशंसा किया। इसके पहले मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह का स्वागत 51 किलो की फूलों की माला से प्रधान संघ की तरफ से पूरब पट्टी प्रधान विजय सिंह के नेतृत्व में किया गया। 21 किलो की माला से ग्राम रोजगार संघ के लोगों ने संदीप उपाध्याय के नेतृत्व में किया। 21 किलो की माला से सफाई कर्मी संघ के लोगों ने गुलाब के नेतृत्व में स्वागत किया।कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रधान,बीडीसी सदस्य व सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।ब्लॉक सभागार खचाखच भरा था।मंत्री जी ने विधायक राज कुमार पाल के उस विचार को सराहा जिसको विधायक जी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं भी ग्राम पंचायत से आया हूँ। और विधायक बना।आप लोगों की देन है।अध्यक्षता विधायक राज कुमार पॉल ने की।विधायक जी ने डीएपी खाद की क्षेत्र में मांग के अनुसार पूर्ति के लिए मंत्री जी से मांग किया। मंत्री जी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा मंगरौरा से मैंने 1983 में राजनीति की शुरुआत की। मंगरौरा मेरी कर्म भूमि है।पहले यहां केवल बबूल के पेड़ थे।बताया कि जब मैं विधान परिषद का चुनाव लड़ा था तब मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव थे।उस समय कोई जाति भेद नहीं था।126 में पूरा 126 मत मिले थे।सभी विरादरी के प्रधानों ने मत देकर विजयी बनाया था। माल्यार्पण के पश्चात जनसुनवाई के अंतर्गत कार्डलेस माइक से हाल में बैठे लोगों ने अपने स्थान से ही अपनी समस्याएं सुनाई।इस दौरान औरंगाबाद ग्राम सभा के रंग बहादुर सिंह ने शिकायत की कि आंधी पानी और ओला से प्रभावित हुयी फसल की क्षतिपूर्ति का एक भी पैसा तहसील से किसानों को अभी तक नहीं मिला।कांधरपुर के राजीव सिंह ने सीएचसी में मात्र एक एमबीबीएस डाक्टर होने से मरीजों के समुचित इलाज न होने तथा कोहड़ौर थाने की पुलिस द्वारा प्रति दिन बाइक चेकिंग और चालान से लोगों को परेशानी होने का जिक्र किया।इस संबंध में कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा थाने के इंस्पेक्टर राकेश कुमार प्रजापति ध्यान देंगे।लोग विभिन्न परिस्थितियों में बाइक से चलते हैं।कोई बीमार की दवा के लिए,कोई माता पिता के इलाज के लिए बाइक से चलता है।कोई परेशानी में कहीं जा रहा है ऐसी स्थिति में चेकिंग के समय लोगों पर ध्यान दिया जाय। परसुरामपुर के जय राम गिरी ने वहाँ की एक दयनीय सड़क की शिकायत कर उसकी मरम्मत के लिए निवेदन किया।इटवा के प्रधान संजय पांडेय ने पोषाहार न बांटे जाने की शिकायत की।कहा नीचे से लेकर ऊपर के अधिकारियों तक भ्रष्टाचार व्याप्त है।कोई अधिकारी शिकायत का समाधान नहीं करता है।सबकी सांठगाँठ रहती है।पूरब पट्टी के प्रधान विजय सिंह ने ग्राम सभा में आवास, नाली,शौचालय आदि की जांच के लिये दिल्ली से जांच टीम भेजे जाने को दुराग्रह से प्रेरित सांसद संगम लाल गुप्ता को दोष दिया।कहा पूरे ब्लॉक में मेरी ही ग्राम सभा को जांच के लिये दिल्ली से टीम भेजी गई।इसे ठाकुर होने के नाते परेशान करने की नीयत कहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा किसी भी पंचायत सदस्य का अपमान नहीं बर्दास्त करेंगें।यदि जांच टीम आई थी तो कोई बात नहीं ।दिल्ली की जांच टीम से किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने का प्रमाण पत्र मिल गया है।विजय सिंह के पट्टीदार इंद्र बहादुर सिंह उर्फ डंगर सिंह ने 2011 से अब तक पूरबपट्टी ग्राम सभा में आवासों, शौचालय, नाली आदि की जांच शिकायतकर्ता को साथ लेकर कराने की पुनः मांग की।दिल्ली की जांच टीम इंद्र बहादुर की शिकायत पर पूरब पट्टी गांव के विकास कार्यों का 2 दिन पहले जांच की थी।ब्लॉक प्रमुख कंचन देवी पटेल ने मंच से अपने संबोधन में बताया कि ब्लॉक में विकास कार्य ठप है।ब्लॉक व जिले के अधिकारी व कर्मचारी मेरी नहीं सुनते है।3 करोड़ रुपये खाते में डंप हैं।में पिछड़ी जाति से हूँ क्या इसी लिए मेरी विकास सम्बन्धी फाइलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।मंत्री जी मेरी शिकायतों को भी संज्ञान लें। मंत्री जी अधिकारियों को नियमानुसार काम करने का निर्देश दिया।संबोधन समाप्त होने के बाद ग्राम्य विकास मंत्री ने 4 करोड़ 13 लाख 71 हजार लागत की कुल 30 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें सामुदायिक शौचालय पूरब पट्टी, खेल का मैदान नारायणपुर ,मनरेगा पार्क इटवा, स्वयं सहायता समूह शेड साल्हीपुर कंजास,9 व्यक्तिगत पशुशेड,14 ग्राम पंचायत भवनों के शिलापट्ट रहे। अंत में मंत्री जी ने कहा मंगरौरा के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।कोरोना वाइरस का संक्रमण है।फिर भी लोग बहुत मजबूत हैं।मास्क एवं सोसल डिस्टनसिंग का सभी ध्यान दें और सावधानी बरतें।इस महामारी में कर्मठता से कार्य करने के लिए डॉक्टर्स,पैरामेडिकल स्टाफ,पुलिस,सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं,पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। बीडीओ मंगरौरा ने मंत्री तथा विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस मौके पर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख प्रदीप कुमार सिंह उर्फ बाले,सीडीओ अश्विनी कुमार पांडेय,मीडिया प्रभारी विनोद कुमार पांडेय,उमेश मिश्र,ए डी ओ पंचायत इन्द्रबहादुर सिंह,बब्बू शुक्ल,एडवोकेट विद्या सागर शुक्ल,द्वारिका प्रसाद दूबे धीर आदि मौजूद रहे।
Comments