बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर हो रही है ठगी ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 August, 2020 09:54
- 594

प्रतापगढ़
08. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर हो रही है ठगी ।
-------------------------------
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजना के नाम पर जिला ग्राम उद्योग अधिकारी द्वारा खुलेआम पांच परसेंट लेते हैं रिश्वत जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रतापगढ़ कहते हैं कि खुलेआम रिश्वत लेता हूं शासन तक रुपए पहुंचाता हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरी पकड़ शासन तक है।मुख्यमंत्री जी आप भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़े हैं लेकिन जरा अपने एक जिला ग्राम उद्योग अधिकारी को देखिए किस तरह शासन के नाम पर बेरोजगार गरीबों से धन वसूल रहे हैं , 5 परसेंट दीजिए लोन लीजिए बिना परसेंट दिए फाइल नहीं भेजी जाती बैंक खुलेआम कार्यालय में मांगा जाता है रिश्वत जिससे रुपया मिलता है उसकी फाइल भेजी जाती है बाकी फाइल कोई कारण दिखाकर निरस्त कर दी जाती है जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित बाबू हैं सब वसूली में संलग्न हैं। प्रधानमंत्री योजना को चूना लगा रहे हैं जिला ग्रामों उद्योग अधिकारी प्रतापगढ़ ।आपको बता दें कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों को रोजगार के लिए बाहर न जा कर के अपने ही घर पर रहकर व्यवसाय करें इसके लिए जिला ग्राम उद्योग के माध्यम से ऋण देने की व्यवस्था की गई है परंतु बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय बेरोजगारों को ठगा जाने लगा जिला ग्राम उद्योग विभाग में जितने लोगों ने रोजगार के लिए फाइल लगाई उनसे सीधे कार्यालय में बैठे बाबू लागत ऋण का 5 परसेंट जमा कराने की बात और रिश्वत के बाद ही फाइल बैंक भेजी जाएगी इसकी शिकायत जब जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रतापगढ़ विनोद कुमार श्रीवास्तव से की गई तो उन्होंने कहा कि यह रुपया आपको देना पड़ेगा क्योंकि हमें इस कमीशन के पैसे को शासन तक भेजना पड़ता है बिना इसको लिए हम फाइल बैंक नहीं भेजेंगे यदि आप ज्यादा करेंगे तो हम कारण दिखाकर फाइल निरस्त कर देंगे हमारी पकड़ शासन तक है कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता और उन्होंने बताया कि अब तक जितनी फाइलें बैंक भेजी गई हैं सबसे पांच परसेंट जमा कराया गया है इस तरह खुलेआम कार्यालय में ग्राम जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा वसूली की जा रही है और सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रतापगढ़ के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई उसमें लिखा गया कि जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए लेकिन जांच मे यह खेल की चोर को ही शिकायत जांच की जांच करने को मिले इस तरह भ्रष्टाचार फैला हुआ है इसकी स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए कि जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किस तरह जिले में बेरोजगारों को ठगने का काम किया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपनों को चूर कर रहे हैं और शासन को बदनाम कर रहे हैं अपनी जेब भर रहे हैं इसलिए इनकी आय से अधिक संपत्ति की जांच की जानी आवश्यक है यदि विश्वास ना हो तो जितने लोग अब तक जिला ग्राम उद्योग से लोन लिए हैं उन सभी के पास जाकर के जांच किए जाए तो स्वयं बता देंगे कि हमने कितना रुपया किस बाबू को रिश्वत के रूप में दिया है यह जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के नाक के नीचे ऐसा खेल खेला जा रहा है जनता को ठगा जा रहा है इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है ।
Comments