मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर लगाया गम्भीर आरोप, मुख्य चिकित्साधिकारी से किया शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 September, 2020 13:58
- 775

प्रतापगढ़
26. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप,मुख्य चिकित्साधिकारी से किया शिकायत।
धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टरों का इस तरह मरीजों के साथ बर्ताव किया जाना बहुत ही निंदनीय है ।ऐसा ही एक निंदनीय कार्य आज एक डॉक्टर द्वारा किया गया है। प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंदेले पुर निवासी अखिलेश कुमार पांडेय पुत्र चिंतामणि पांडेय का आरोप है कि सरस्वती हार्ड केयर एवं रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल प्रयागराज के डॉ डीके अग्रवाल ने उनकी माता ललिता पांडेय उम्र 65 वर्ष को घुटने में दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने कहा कि उनको हार्ट में प्रॉब्लम है तत्काल प्रभाव से एडमिट करवा दीजिए प्रार्थी घबरा कर 30,000 रुपए देकर एडमिट करवा दिया लेकिन इसकी कोई रसीद प्रार्थी के मांगने पर भी नहीं दी गई मरीज को 4 दिन एडमिट करने के बाद लगभग ₹3,00000 रुपये अस्पताल में ले लिया गया और इसके बाद जब आराम नहीं मिला तो प्रार्थी ने डॉक्टर से बिनती किया कब तक आराम मिल जाएगा जिस पर डॉक्टर डी के अग्रवाल भड़क गए और मरीज को अप शब्द बोलते हुए तुरंत अस्पताल से भगा दिए जिसके कारण प्रार्थी अखिलेश कुमार पांडेय पुत्र चिंतामणि पांडेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है!
Comments