वृद्धावस्था पेंशन में सत्यापन की स्थिति खराब होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

वृद्धावस्था पेंशन में सत्यापन की स्थिति खराब होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रतापगढ़

08. 07. 2020

रिपोर्ट, मो. हसनैन हाशमी

वृद्धावस्था पेंशन में सत्यापन की स्थिति खराब होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी 

मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में सोशल सेक्टर के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी के साथ आवश्यक बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं विधवा पेंशन के अन्तर्गत लम्बित सत्यापन का निस्तारण न कराये जाने पर अधिकारियों को सचेत किया और निर्देशित किया कि पेंशनों के लम्बित सत्यापन का निस्तारण शीघ्र करायें। वृद्धावस्था पेंशन में सत्यापन की स्थिति खराब होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया।

इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने प्रयास अक्षम विद्यालय का निमार्ण कार्य पूर्ण कराने, एमएसडीपी के अन्तर्गत अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराने तथा वन स्टाप सेन्टर के कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश भी दिये गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *