वेद प्रकाश हत्याकांड में पीड़ित पत्नी को सांत्वना देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर सुनील मणि
वेद प्रकाश हत्याकांड में पीड़ित पत्नी को सांत्वना देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता
नगराम लखनऊ ।नगराम थाना क्षेत्र के समीप बॉर्डर एरिया बाराबंकी पूरे देवीदास गांव के पास विगत दिनों वेदप्रकाश उर्फ बाबू की निर्मम हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है वहीं पर वेद प्रकाश की पत्नी को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहायता राशि ₹27500 रुपया की राशि प्रदान की अमूमन इतनी संख्या में जहाँ भी मित्रों के एकत्र होने का कोई सामाजिक कार्यक्रम या कोई धार्मिक अवसर आता था वहाँ तमाम मित्रों के बीच एक चेहरा मित्र स्व वेद प्रकाश वर्मा (बाबू) के रूप में शामिल होता रहा है लेकिन आज अत्यन्त दुख का अवसर रहा तमाम मित्रों में एक मित्र की कमी झकझोरने वाली रही क्योंकि आज बाबू के घर पर ही उनकी अनुपस्थिति में उनके परिजनों को सांत्वना देने का दिन देखना पड़ा।
22 मई 2020 को प्रिय मित्र बाबू की उनके ही करीबियों ने निर्मम हत्या कर दी थी ।
आज सामाजिक कार्यकर्ता व मित्र मंडली के साथ कुर्मी क्षत्रिय महासभा के सदस्य उपस्थित होकर कुछ अन्य मित्रों के साथ व सभी के सहयोग से बाबू के परिजनों व पत्नी को यथा सम्भव सहायता राशि के रूप में 1 लाख 27 हजार 5 सौ रुपए प्रदान किए व भविष्य में हर घड़ी उनके परिवार के साथ खड़े होने का सभी ने आस्वासन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष कुर्मी महासभा महेश कुमार वर्मा पटेल ऑटो सेल्स विकास पटेल बीटीम चंद्र रमेश वर्मा सुशील पटेल जेपी पटेल विकास मास्टर मंटू काका आशीष ठेकेदार मयंक लंबरदार संतलाल पटेल दीपक पटेल एडवोकेट विमल किशोर सत्यनाम अरविंद कुमार पटेल आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments