सैलरी और कंपनी के उत्पीढ़न के खिलाफ लावा कंपनी के बाहर सैकड़ों कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन

prakash prabhaw
नोएडा
सैलरी और कंपनी के उत्पीढ़न के खिलाफ लावा कंपनी के बाहर सैकड़ों कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन
नोएडा के सेक्टर 63 स्थित लावा कंपनी के बाहर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी सैलरी और कंपनी प्रशासन व्दारा उत्पीढ़न किये जाने के विरोध कंपनी के बाहर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही एडीशन डीसीपी और कोतवाली फेज-3 कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को शांत कर कंपनी के मैंनेजमेट से बातचीत कर मामले सुलझाने जूट गई है.
लावा कंपनी कंपनी के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे है, कर्मचारियों का कहना है कि लावा कंपनी प्रशासन की ओर से लगातार हमारा शोषण किया जा रहा है. कर्मचारियों का आरोप है कि कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया है, यहां पर सैलरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और कंपनी वाले वर्क लोड बढ़ाते जा रहे हैं 11 घंटे के काम को 8 घंटे में पूरा करने का दबाव डाला जा रहा है इसका विरोध करने पर आज रात को 8 लड़कों को जबस्ती उठाकर अंदर ले गए हैं वहां कमरे में बंद करके टॉर्चर किया गया है. साथ ही साथ जान से मारने की भी धमकी दी गई इसी से गुस्सा होकर सुबह सभी कर्मचारी एकत्र होकर सड़क जाम करने लग गए.
लावा कंपनी कर्मचारियों के प्रदर्शन कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे स्थिति काबू में जुट गए। एडिशनल डीसीपी का कहना है कि भी सिचुएशन नॉर्मल है वर्कर यहां पर बैठे हुए हैं कंपनी रिप्रेजेंटेटिव को बुलाया गया है, उनके मालिक को भी बुलाया जा रहा है, इनके सैलरी, का मसला है और काम के घंटे का और संडे स्विफ्ट को लेकर यीशु है इनकी कंपनी और मालिक से बात कराई जा रही है. लेबर विभाग के भी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं सब से बात करके इसका जल्द ही समाधान किया जाएगा.
Comments