वार्ड स्तरीय निगरानी समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया

वार्ड स्तरीय निगरानी समितियों के  सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।

रिपोर्ट, इज़हार अहमद


वार्ड स्तरीय निगरानी समितियों के  सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया

मंडलायुक्त  मुकेश मेश्राम व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में  नगर निगम के जोन-04 के जयपुरिया स्कूल गोमती नगर व जोन-08 के मानसरोवर योजना कानपुर रोड कल्याण मंडप में वार्ड स्तरीय निगरानी समितियों के  सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिसमे नगर आयुक्त डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त डॉ0 अर्चना द्विवेदी सहित संबंधित जोनों के जोनल अधिकारी, संबंधित जोन के पार्षदगण, आशा बहू, राशन कोटेदार, निगम के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक व अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण यूनिसेफ संस्था के प्रतिनिधि रीजनल कोओर्डिनेटर  संजीव साही द्वारा प्रदान किया गया, जिसमे होम कवारेंटिंन की रणनीति का इस्तेमाल करना व कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के विषय मे प्रकाश डाला गया।

मंडलायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण में हम सभी लोगों ने मिलकर भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में लाकडाउन- 4 तक लख़नऊ में काफ़ी हद तक सफलता हासिल की है,इसके लिए सभी सहयोगी विभागों पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, खाद्य रसद, श्रम, राजस्व, रोडवेज, रेलवे, उड्डयन, मंडी आदि के अधिकारियों/ कर्मचारियों, मीडिया, स्वयंसेवी संस्थाओं व जन सामान्य का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि जन सामान्य ने भी शासन व प्रशासन के निर्देशो का संयम और अनुशासन में रहकर अनुपालन किया है ।उसी का परिणाम है कि आज जनसंख्या  के हिसाब से जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या कम है।इसमें सभी लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ,सभी विभाग एकजुट होकर एक प्लेटफार्म में आए और उन्होंने दिन रात मेहनत कर यह उपलब्धि हासिल की।

 उन्होंने कहा कि इस महामारी की लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति योद्धा है तथा निगरानी समिति के सभी सदस्य  अपने क्षेत्र के सेनापति है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खुद बचना है, अपने परिवार को बचाना है  फिर पड़ोस मोहल्ला,शहर,प्रदेश व देश को बचाना है।इसके लिए अनावश्यक घर से बाहर ना निकले ,घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क अवश्य लगाएं तथा एक मीटर की दूरी पर रहने का अनुपालन करें।

उन्होंने कहा कि निगरानी समिति द्वारा  विदेशों  व अन्य प्रदेशों से आये व्यक्तियों ,ट्रेनों व बसों से आ रहे प्रवासी मजदूरों तथा निजी वाहन से आ रहे व्यक्तियों की निगरानी करनी है। विदेश से आए व्यक्तियों को 7 दिन इंस्टियूसनल क्वॉरेंटाइन व सात दिन होम क्वॉरेंटाइन का अनुपालन करना है । निगरानी समितियों द्वारा संदिग्ध मरीजों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराना है।

 जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रत्येक निगरानी समिति को एक थर्मल स्कैनर व एक पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि स्वास्थ्य परीक्षण करने में निगरानी समिति को कोई समस्या ना हो तथा संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो सके तथा उनका उपचार समय पर कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर P A सिस्टम से भी लोगों को जागरूक  किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में निगरानी समिति के लिए जल्द ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जिसमे निगरानी समिति के सदस्य कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समिति के सदस्य अपने क्षेत्र में जागरूकता के साथ ही सभी लोगों को आरोग्य सेतु App व आयुष कवच App  को डाउनलोड कराये।

उन्होंने कहा कि निगरानी  समिति के सदस्य बाहर से आए व्यक्तियों के घरों में पोस्टर चस्पा कराएं तथा अपने वार्ड की समस्त जानकारी एकत्र कर प्रशासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति के माध्यम से उनके क्षेत्र की जानकारी प्रशासन तक पहुंचेगी और शासन/ प्रशासन की जानकारी लोगों तक पहुचेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *