वृक्षारोपण महाकुम्भ के द्धारा हरा भरा होगा उत्तरप्रदेश

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 5 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
वृक्षारोपण महाकुम्भ के द्धारा हरा भरा होगा उत्तरप्रदेश
नोडल अधिकारी ने किये वृक्षारोपण,ग्रामीणों को बताएं पौधों से होने वाले फायदे
कौशाम्बीकड़ा ब्लॉक के लेहदरी गंगा पुल के पास वृक्षारोपण महाकुंभ 2020 के तहत आज जनपद कौशाम्बी की नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन की सचिव अवस्थापना एवं औधोगिक विकास श्रीमती नीना शर्मा ने कड़ा के लेहदरी गांव के गंगा किनारे पौधरोपण किया |उन्होने कहा बृक्षरोपण से पर्यावरण मे बदलाव होगा |आबो हवा शुद्ध होगी |प्रकृति मे होने वाला बदलाव भी रुकेगा |उन्होने ग्रामीणों को निःशुल्क पौधे भी दिये , साथ ही पेड़ पौधों से होने वाले गुणों को भी बताया गया | नोडल अधिकारी ने गांव के लोगों से विकास सम्बन्धित बातें भी पूछीं । कुछ लोगों ने गांव की समस्या भी नोडल अधिकारी से बताई |डीएम मनीष कुमार वर्मा ने डीपीआरओ को तत्काल जांच करने के निर्देश दिये । नोडल अफसर ने गांव की महिलाओं और लोगों से अपने बच्चों को मोबाइल के माध्यम से व अन्य माध्यमों से शिक्षित बनाने के प्रति जागरूक किया | नोडल अफसर ने लोगों को बताया की गांव के बकरी चराने वाले से लेकर खेतों में काम करने वालों के बच्चे भी आईएएस बनते हैं इसलिए आप सभी अपने बच्चों का भविष्य बनाने में ध्यान दें |नोडल अफसर ने बच्चों को घर पर ही पढ़ाने के लिए बल दिया ।
इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा,डीपीआरओ गोपाल ओझा,सीवीओ ब्रजेश पाठक एसडीएम सिराथू राजेश श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी पीके सिन्ह,बीडीओ कड़ा स्वेता सिंह,शिक्षक रणविजय निषाद,वीडीओ ब्रिजेस कुमार,आफताब आलम आदि लोग वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सहभागिता किया है |
Comments