ट्रैफिक टी यस आई शैलेन्द्र यादव का सराहनीय कार्य
 
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
ट्रैफिक टी यस आई शैलेन्द्र यादव का सराहनीय कार्य
रायबरेली एक पुलिस कर्मी जो अक्सर गरीबो की सेवा करने को लेकर चर्चाओं में रहता है जिसकी आज एक बार फिर से सोसल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है क्योंकि मामला ईद का है और देश मे लॉक डाउन लगा है जिसके बाद दिहाड़ी मजदूर परेशान है और ईद की खरीददारी कैसे करे तो ऐसे में ट्रैफिक टी यस आई शैलेन्द्र यादव गरीबो के बीच अकेले ही निकल पड़े और उन गरीब बच्चों को कपड़े दिए जिनके पास ईद में पहनने को कपड़े नही थे शैलेश यादव के द्वारा बिना किसी भेद भाव के मुस्लिम बच्चों को कपड़े बाटने की वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसके बाद हमारे संवानदाता ने इसकी पड़ताल की वीडियो कहा का है और पहुच गए उन बच्चों से मुलाकात करने तो बच्चों ने बताया कि 2 घंटे पहले एक पुलिस अंकल आये थे वो हम लोगो को कपड़े दे गए हम लोग अब ईद में नए कपड़े पहन लेंगे अभी तक हम लोगो के कपड़े नही आये थे जहा कपड़े पाकर बच्चों के मासूम चेहरों पर खुशी साफ तौर से देखी जा सकती है वही शैलेश यादव की सरहना चारो ओर हो रही है कि अगर इसी तरह पुलिस का व्यवहार रहे तो लोग पुलिस को पुलिस मित्र समझने लगे यह कोई पहला मामला नही है इस से पहले भी शैलेश यादव कई गरीबो की मदद कर चुके है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments