यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की डेट एक बार फिर से बढ़ा दी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज।
रिपोर्ट, अब्बास
यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की डेट एक बार फिर से बढ़ा दी
यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की डेट एक बार फिर से बढ़ा दी। बोर्ड की ओर से इस संबंध में निर्देश भी सभी जिलों के डीआईओएस को भेज दिया गया है। जिसमें बोर्ड परीक्षा के फार्म की डेट अब 16 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दी गई है। हालांकि लेट फीस के साथ बोर्ड परीक्षा के फार्म और फीस को निर्धारित डेट तक जमा करना होगा, जबकि कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क तथा स्टूडेंट्स के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर upmsp.edu.in पर अपलोड करने की अंतिम तिथि अब 17 से 25 अक्टूबर की रात 12 बजे तक कर दी गई है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की डेट बढ़ाने के बारे में सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि कोविड 19 के कारण बोर्ड परीक्षा का फार्म भरने में स्टूडेंट्स को काफी दिक्कत हो रही थी।
ऐसे में स्टूडेंट्स का साल खराब न हो और उन के हितों की रक्षा के लिए बोर्ड की ओर से शासन को डेट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की डेट बढ़ाए जाने का निर्देश जारी कर दिया गया।
इस बारे में सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश भेज दिया गया है। संस्था के प्रधान द्वारा रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्संबंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने के लिए डीआईओएस आफिस में जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
Comments