समाज में धौंस जमाने के लिए तथाकथित पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ किया फोटो वायरल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 August, 2020 15:24
- 902

प्रतापगढ़
30. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
समाज में धौंस जमाने के लिए तथाकथित पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ किया फोटो वायरल। -
---------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता क्षेत्र के एक तथा कथित पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा के साथ फोटो वायरल हुआ है।जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।वाट्सएप तक सीमित रहने वाले लोग भी अब समाज में धौंस जमाने के लिए पत्रकार का फर्जी चोला ओढ़कर समाज की आखों में धूल झोंक रहे हैं।वाट्सएप पर पुलिस के खिलाफ झूठी व मनगढ़ंत खबर लिखकर अपने गलत कार्यों पर पर्दा डालने के लिए लोग पत्रकारिता की बदनाम कर रहे हैं।और पुलिस पर दबाव बनाकर अवैध धंधों में मोटी कमाई करना उनका उद्देश्य बन चुका है।जिसके हांथ अब एन्ड्रायड फोन है वह अपने को पत्रकार समझने लगा है जिसे सही तरह से पत्रकार शब्द का अर्थ तक नहीं मालूम है वह अब प्रतापगढ़ जनपद में पत्रकार बन गया है।ईंट, बालू, गिट्टी के व्यवसायी ओवरलोड ट्रक चलाने के चक्कर में बन बैठे हैं व्हाट्सएपिया पत्रकार ।सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल कर समाज में धौंस जमाने का प्रतापगढ़ जनपद में बन गया है लोगों का शौक ।देखना यह है कि सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाले तथाकथित पत्रकार के विरुद्घ पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
Comments