यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 October, 2020 11:52
- 604

प्रतापगढ
24.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र के भरोखन स्थित नौलाखी देवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को लखनऊ से आई कलाकारों की टीम ने नुक्कड़ नाटक व कठपुतली नृत्य के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला मुख्यालय से आए टी एस आई नरेंद्र सिंह ने सभी को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किए जाने के साथ ही सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से किरन सेवा समिति लखनऊ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व कठपुतली नृत्य के माध्यम से सड़क सुरक्षा तथा वाहन परिचालन के मुख्य नियमों को ध्यान देने का आग्रह किया। जिसमें विशेष तौर पर बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, ट्रिपल न चलने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर तथा तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात नियमों को पालन कर हम बहुत हद तक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते हैं। इस दौरान यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर प्रधानाचार्य महावीर वर्मा, घनश्याम मौर्य, कुसुम पटेल, शिवानी, रिया तिवारी व आशमा को मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग सिंह ने की। जागरुकता कार्यक्रम मे इंद्रजीत, कुमार संभव, प्रभात कुमार, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments