15 दिनों से जला ट्रांसफार्मर दर्जनों घरों में छाया अंधेरा, ऑनलाइन शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 October, 2020 09:45
- 946

प्रतापगढ़
04.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
15 दिनों से जला ट्रांसफार्मर दर्जनों घरों में छाया अंधेरा, ऑनलाइन शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर।
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के रायपुर गांव में 15 दिनों से अधिक हो गया बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से दर्जनों घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के बार-बार कहने के बावजूद भी बिजली विभाग के जेई राम बदन राम से ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बात करने पर जेई ने कहा कि जब समय मिलेगा तब देख लेंगे और आजकल कह कर बहाना बनाते फिर रहे हैं। एक तरफ जहां ऊर्जा मंत्री प्रदेश सरकार 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदले जाने का फरमान जारी किये है वहीं बिजली विभाग में बैठे कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों का खुलेआम शोषण किया जाता है इसके बावजूद भी वहां मौजूद बिजली कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर न देने की आनाकानी की जाती है। दिन में और रात 11:00 बजे तक प्रचंड गर्मी के चलते लोगों का जीना मुहाल है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है। ऑनलाइन शिकायत होने के बावजूद भी नहीं बदला गया जला हुआ ट्रांसफार्मर क्या योगी सरकार में इसी तरह अधिकारी कर रहे हैं अपना काम!
Comments