भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर पोर्टल नए पोर्टल में परिवर्तित किया जा रहा है
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 October, 2020 18:18
- 607

प्रतापगढ
13.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर पोर्टल नये पोर्टल में परिवर्तित किया जा रहा है
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा nvsp.in पोर्टल को नये voterportal.eci.gov.in द्वारा परिवर्तित किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के फार्मो को आनलाइन भरा जाना (फार्म-6, 6क, 7, 8 तथा 8क), मतदाता सूची में नाम सर्च करना, शिकायत दर्ज करना, निर्वाचनों की सूचना एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
Comments