पुलिस ने समुदाय विशेष के घरों में मचाया तांडव --घंटों में घुसकर गृहस्थी के सामान को किया तहस, नहस

प्रतापगढ़
02. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पुलिस ने समुदाय विशेष के घरों में मचाया तांडव --घरों में घुसकर गृहस्थी के सामान को किया तहस, नहस।
--------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के अहलादगंज घोसियाना में समुदाय विशेष के घरों में पुलिस द्वारा की गई तोड़फोड़ ।नागपंचमी के दिन बाघराय थाना क्षेत्र के महाराजपुर गाँव मे आयोजित दंगल प्रतियोगिता में हुआ था दो समुदायों के बीच विवाद पकड़ता जा रहा तूल। बाघराय पुलिस कर रही किसी बड़े घटना के घटित होने का इंतजार । महिला का आरोप है कि विपक्षियों के साथ मिलकर घर मे घुसकर दोनों थानों की पुलिस ने की तोड़फोड़ की। घर मे घुसकर सारे समान को तोड़ कर किये नष्ट ।लॉकडाउन में किसने दी दंगल प्रतियोगिता की अनुमति । लॉकडाउन में दंगल प्रतियोगिता होना बना चर्चा का विषय ।
Comments