केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकाक्षी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं तथाकथित गुंडे
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 September, 2020 16:46
- 693

प्रतापगढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं तथाकथित गुंडे।
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत अध्यक्ष खेदन लाल जायसवाल के नाम पर करता है मोहल्ले में गुंडई करने वाला युवक ने समोसा का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले राम नारायण मौर्य की ऐसी तैसी कर डाली ।प्रदेश की योगी सरकार जहां ठेले और पटरी वालों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। इसके लिए नगर पालिका और नगर पालिका क्षेत्र में डूडा और सूडा के माध्यम से चला रही है ये योजना।हाल ही में मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपये मिलता है कर्ज। लेकिन प्रतापगढ़ जनपद के आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र पट्टी में पटरी पर ठेले के माध्यम से समोसे की दुकान लगाने वाले राम नारायण मौर्य जो अर्राबोर समोसे वाले के नाम से प्रसिद्ध हैं जिससे उनकी चार बेटियों और एक बेटे व पत्नी का परिवार का भरण पोषण होता है किंतु आज उनकी दुकान को पंजाब नेशनल बैंक की पट्टी शाखा में संविदा पर चपरासी का कार्य करने वाले शुभम् जायसवाल की नजर लग गई शुभम जायसवाल ने उसकी दुकान हटाने के लिए बिना अल्टीमेटम दिए ही उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली आसपास के लोगों ने बताया कि उसका पट्टी नगर क्षेत्र के कुछ दबंग किस्म के लोगों के साथ उठना बैठना है जो पूरे पट्टी टाउन में किसी भी दुकान से सामान लेकर अगर दुकानदार पैसा मांगता है तो उसकी पिटाई कर देते हैं शुभम जायसवाल अपने आसपास के कई दुकानदारों को भी दुकान बंद करने के लिए धमकी दे चुका है लेकिन उसकी गुंडई का आलम यह है कि जब बैंक बंद रहती है और एटीएम की चाबी उसके पास रहती है तो बैंक एटीएम बंद कर देता है और साथ ही स्टेट बैंक एटीएम के गार्ड को भी अपनी दबंगई का शिकार बना कर एटीएम बंद करा देता है ऐसा करने के पीछे उसका मकसद है कि पंजाब नेशनल बैंक के बगल आधार से जमा निकासी का इसका अपना केंद्र है जिस केंद्र पर कोई भी ग्राहक जो परेशान रहता है जब भी जमा और निकासी करने जाता है तो वह उससे ₹20 प्रति हजार की दर से जमा और निकासी के लिए पैसा लेता है अगर कोई ग्राहक गलती से उससे पूछ लिया भैया मेरा पैसा क्यों काट रहे हो तो उसके गुंडे उसकी पिटाई भी कर देते हैं उसकी दबंगई से कोई भी बैंक कर्मचारी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं करता है पूरे मोहल्ले में उसकी दहशत का आलम यह है कि एक चपरासी अपने आप को डीएम समझ बैठा है अपने पड़ोसियों को भी रात रात भर दारू पीकर गाली देना उसका रोज का काम हो गया है रामनारायण मौर्य पिछले 20 सालों से पंजाब नेशनल बैंक के बगल अपना समोसे का ठेला लगाते हैं इसी समोसे के ठेले के सहारे उनके चार बेटियों एक बेटे और पत्नी लेकर 7 परिवार इसी पर निर्भर हैं कई दिनों से तंग आकर रामनारायण ने पट्टी कोतवाली में तहरीर दी है वहां जाने पर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन पुलिस की तरफ से मिला है लेकिन उन्होंने कहा है कि याद उनके साथ न्याय ना हुआ तो सपरिवार कोतवाली के सामने आत्मदाह करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इस मामले में नगर पंचायत कर्मचारियों और जिम्मेदारों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका दबे जुबान से लोग यह भी कह रहे हैं कि शुभम जायसवाल अपने आप को नगर पंचायत अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल को अपना रिश्तेदार बताता है और उनके नाम पर पूरे मोहल्ले में दबंगई और वसूली का कारोबार चला रहा है नगर पंचायत क्षेत्र में कई जगह है जमीन कब्जा करना उसका पैसा हो गया है देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस दबंग चपरासी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।वही मामले को गंभीरता से लेते हुए मौर्य सभा प्रतापगढ़ की इकाई पट्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. और पीड़ित व उसके परिजनों को मामले में हर संभव मदद व सहायता देने का आश्वासन दिया है. और मौर्य सभा प्रतापगढ़ द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश कमेटी व प्रदेश अध्यक्ष को भी मामले से अवगत कराया गया है.
Comments