तिलोई विधानसभा 178 क्षेत्र के अन्तर्गत युवा सपा नेता व समाज सेवी द्वारा किए जा रहे है। समाजिक कार्य

प्रकाश प्रभाव न्यूज
तिलोई विधानसभा 178 क्षेत्र के अन्तर्गत युवा सपा नेता व समाज सेवी द्वारा किए जा रहे है। समाजिक कार्य।
जनपद अमेठी के तहसील तिलोई क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सेवक हो य़ा नेता हो महताब खान जैसा हो। सपा युवा नेता महताब खान समाजवादी के बहुत पुराने नेता भावी प्रत्याशी तिलोई विधानसभा के 13साल से लगातार जनता के लिए कार्य कर रहे है।महताब खान के परम मित्र पूर्व प्रधान हीरा सिंह ने महताब खान से कहा की मेरे गाँव मे एक लोग नल पाने के पात्र है उन्हे नल दिलवाया जाय .तुरंत महताब खान ने नल भेजवाया .. हर गर्मी मे 15 नल देने का काम करते है और कई नलों की रिपेरिन्ग भी करवाते है और साल के 12 महीना उनका काम चलता रहता है बिना किसी पद के रहने के बावजूद भी लोगों के दिलों पे छाये रहते है साल के बारहों महीना इनका काम चलता रहता है चाहे शादी विवाह हो चाहे दवाई करवानी हो किसी ग़रीब की और चाहे वो ठंडी मे कंबल बांटने हो चाहे अलाव जल्वना हो चाहे वो मंदिर masjhid के लिए काम हो सब चलता रहता है। ये समाज के लिए सैदव कार्य करते रहते है। महताब खान प्रीतिनिधि मनीष सिंह चौहान द्वारा मीडिया को दी गईं जानकारी।
संवाददाता सरवर अली
Comments