तिलोई की राजनीति में एक और युवा नेता व समाजसेवी का हुआ पदार्पण।

तिलोई की राजनीति में एक और युवा नेता व समाजसेवी का हुआ पदार्पण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज


तिलोई की राजनीति में एक और युवा नेता व समाजसेवी का हुआ पदार्पण। 


जनपद अमेठी के तिलोई 178 विधानसभा में वैसे तो युवाओ व समाजसेवियों की कमी नही है। लेकिन उसके बावजूद एक और युवा व समाजसेवी नेता अमरनाथ पाण्डेय मैदान में आ चुके है।


जिन्होंने आज इन्हौना में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी पत्रकारों को बताया कि मैं तिलोई से विधायक उम्मीदवार हूं और तिलोई की राजनीति में नई क्रांति लाना चाहता हूं जिस के उपलक्ष्य में उन्होंने कुछ बातें और बताई कि तिलोई में जो शिक्षा व्यवस्था की बागडोर है इसको और सही करना है हमें इसको इतना सही कर देंना हैं।


कि सभी बच्चों को बगैर फीस के पढ़ाई पढे औऱ उन्होंने एक बात और बोली कि हर एक ग्राम पंचायत में एक निशुल्क कोचिंग सेंटर भी खोलेंगे जो कि 2022 के चुनाव आने से पहले किया जाएगा।शिक्षा, अस्पताल,रोजगार जैसी तमाम समस्याओं पर उन्होंने अपनी राय दिया बोले कि रोजगार के क्षेत्र में हम नई फैक्ट्रियां डालेंगे नए नए युवाओं को रोजगार देंगे जिससे अपने  युवा अपनी कार्यशैली आगे सफलतापूर्वक बढ़ा सकें।


और क्षेत्र का विकास हो सके पानी बिजली जैसी अन्य समस्याओं की निदान करेंगे। ईमानदारी से जनता सेवा में   जनता का कार्य करते रहेंगे अमरनाथ पांडेय समाजसेवी नेता है जो कि विधानसभा में नई क्रांति लाना चाहते हैं। विधानसभा के सबसे युवा चेहरा पांडे का ही बताया जा रहा है।


मीडिया द्वारा भी पूछा भी गया कि आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे उन्होंने इस जवाब को नकारते हुए बताया कि  मेरी दो पार्टियों से बात चल रही है लेकिन इसके बावजूद मैं अभी कह नहीं सकता हूँ।मुझे किसी पार्टी से टिकट मिले या नही लेकिन चुनाव लड़ूंगा जनता के लिए इनका कहना है कि मैं किसी भी गरीब को भूखा नही सोने दूँगा


 ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *