प्रतापगढ़ के हरिहर पुर कैलहा में मनाया गया दहीहांडी का उत्सव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 August, 2020 19:50
- 726

प्रतापगढ़
12. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी /जीतेन्द्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ के हरिहरपुर कैलहा में मनाया गया दहीहांडी का उत्सव।
---------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के लक्ष्मणपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया । ग्राम सभा के लोगों ने बीती रात 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्म का इंतजार किया जन्म के बाद आज गांव में ही रहकर दहीहांडी का भी उत्सव मनाया । दहीहांडी फोड़ने के लिए हर वर्ष करीब 25 फुट ऊपर बांधी जाती थी दहीहंडी आसपास के गांव के भी लोग आते थे। लेकिन इस बार कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार बहुत ही कम संख्या में लोग एकत्रित हुए व इस बार केवल 15 फुट की ही ऊंचाई पर दहीहांडी बांधी गई। दहीहांडी को फोड़ने के लिए ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा के ही लोग अनिल वर्मा, संतोष वर्मा, सुभाष वर्मा, विनोद वर्मा, ओम प्रकाश, मेवालाल, मिथिलेश, उदय राज, बबलू, प्रदीप, शशि, रवि रोशन, विपिन, छोटेलाल, दीपक, विनोद, ने मिलकर 15 फुट ऊंचाई पर बांधी गई दहीीहांडी को श्री कृष्ण जैसे अवतार में दहीहांडी को फोड़ा गया। ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में लगभग 6 वर्षों से लगातार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।हिन्दू धर्म के अनुसार श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। मान्यता है कि भगवान कृष्ण मानव जीवन के सभी चक्रों (यानि जन्म, मृत्यु, शोक, खुशी आदि) से गुजरे हैं, इसीलिए उन्हें पूर्णावतार कहा जाता है। भविष्य पुराण के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इसीलिए गांव, गांव, शहर, शहर बड़े हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया जाता है।
Comments