तीन लाख परिवारों नवम्बर तक फिर मिलेगा मुफ्त राशन व चना

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जुलाई 02, 2020
रिपोर्ट- दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
तीन लाख परिवारों नवम्बर तक फिर मिलेगा मुफ्त राशन व चना
कौशाम्बी। जुलाई से मुफ्त चावल मिलने की आस छोड़ चुके जिले के करीब तीन लाख परिवारों को अब नवंबर तक फिर राशन वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद राशन कार्ड धारकों में उम्मीद जगी है। जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 3 महीने तक मुफ्त चावल और चने का वितरण कराया जा रहा था। कार्ड धारकों को कह दिया गया था कि जुलाई माह में उनको मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश को देश को संबोधित करने के दोरान योजना को नवंबर तक विस्तार करने का ऐलान किया।
जिले में 265960 पात्र गृहस्थी और 37466 अंतोदय समेत 303703 कार्ड धारक हैं। इनमें 7706 प्रवासी कारण धारक भी शामिल हैं। इन लोगों के कॉर्ड लॉकडाउन के बाद जारी हुए हैं। अब इन परिवारों को नवंबर माह तक राशन का वितरण होगा। वही एक देश एक राशन कार्ड को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए हर कार्ड धारक को आधार लिंक कराने के लिए कहा गया है। जिसके बाद जिले के कार्ड धारक देश में किसी भी दुकान से राशन ले सकेंगे। वही डीएसओ अमित तिवारी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने कार्ड धारकों को नवंबर तक प्रतिमाह मुफ्त चावल मुहैया कराने की घोषणा की है। अभी तक शासन स्तर से इस बाबत कोई लिखित आदेश नहीं प्राप्त हुआ है। शासकीय निर्देशानुसार वितरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Comments