धर्म का चोला पहन कर करवा रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ
संवाददाता, इजहार अहमद
धर्म का चोला पहन कर करवा रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
राजधानी के पुराने लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के हुसैनाबाद के पास तहसीन बाग इलाके में धर्म का चोला पहन कर जिस्मफरोशी का धंदा कराने वाले पाखंडी काले बाबा का काला कारनामा अश्लील करतूत आई सामने पाखंडी बाबा पिछले कई सालों से ठाकुरगंज के तहसीन बाग इलाके में मजार के बगल में जिस्मफरोशी का धंदा करवाता था जिसको स्थानीय लोगो ने रंगे हाथों पकड लिया ।
वही आपको बता दे कि पूरा मामला थाना ठाकुरगंज के तहसीन बाग क्षेत्र का है जहाँ पर काले बाबा नाम का एक शख्स है जो कई वर्षों से किराए पर कमरा देकर जिस्मफरोशी का धंदा करवाता था जिसको स्थानिय व्यपारियो ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद डायल112 पर सूचना देकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
शिकायतकर्ता ने कहा पुलिस ने बिना जांच किए ही बाबा को छोड़ दिया जबकि कई सालों से बाबा देहव्यापार का गोरखधंधा चला रहा था।
मगर उससे बड़ी बात तो यह है कि कई सालों से चल रहे देहव्यापार के कारोबार पर आखिर क्यों नही पड़ी पुलिस की नजर वही मौके पर पुलिस तो आई लेकिन आरोप है कि पुलिस ने काले बाबा को छोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर चल रहे जिस्मफरोशी के मैसेज वा वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने काला बाबा को गिरफ्तार किया।सोशल मीडिया पर मैसेज चलने पर सतर्क हुई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश की मामले में दोषी पाए जाने वाले निसार उर्फ काला बाबा को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया।
Comments