चल रहा चार दिवसीय टूनामेंट फाइनर मैंच मे दर्शको की उमडी भारी भीड।

चल रहा चार दिवसीय टूनामेंट फाइनर मैंच मे दर्शको की उमडी भारी भीड।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेश निलू


स्लग/शाहमऊ मे चल रहा चार दिवसीय टूनामेंट फाइनर मैंच मे दर्शको की उमडी भारी भीड।


अष्टभुजा किक्रेट टूनामेंट ग्राउन्ड मे जायस व शकंरगज आजमाये गे आज अपना भविष्य।


अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के ग्राम सभा शाहमऊ आबादी कोट मां अष्टभुजा किक्रेट टूनामेंट के चार दिवसीय रोमांचक मैच मे आज फाइनल मैच जायस व शकंरगज के बीच होना सुनिश्चित हुआ है। गुवावां ग्राम प्राधन अतीक अहमद सोनू व ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर खान ने ग्राउन्ड मे पहुचकर मुख्य अतिथि के रूप में फीताकाट कर मैच का किया शुभारंभ दोनो खिलाडियों के बीच टास होने पर शकंरगज ने जीता टास, वही पर शकरगज के कप्तान व खिलाडियो ने की आपस मे बात चीत,जायस टीम को बैटिंग देने का लिया निर्णय। वही पर जायस टीम ने शकंरगंज टीम के निर्णय को स्वीकार करते हुये उतरे मैदान मे 20 ओबर का चल रहा मैच का आन्नद उठाने के लिये विशाल ग्राउन्ड मे दर्शको के भीड से खसाखस विशाल मैदान भरा पडा पूर्व प्रधान व बी सिह गुरू जी के कमिनटेटर की आवाज पर जमकर दर्शको ने तालिया बजा कर दी बधाई। समस्त टीम व दर्शको ने दिल से आयोजक निसार अहमद बब्बन व मो अशफाक को दी शुभकामनाएं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *