चोरों ने घर से नकदी मोबाइल व लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ, बरामदे में सो रहे लोगों को नहीं लगी भन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 October, 2020 17:43
- 596

प्रतापगढ
19. 10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरों ने घर से नकदी, मोबाइल व लाखों रुपये के जेवरात पर किया हाँथ साफ,बरामदे में सो रहे लोगों नहीं लगी भनक।
प्रतापगढ नगर कोतवाली क्षेत्र के सुखपाल नगर इण्डस्ट्रियल एरिया से लगा हुआ अकबरुन्निशा विधवा नासिर अली का मकान है। विगत शनिवार को विधवा के घर में "मंगनी" का कार्यक्रम था। विधवा का बड़ा बेटा शमशाद पत्नी संग छत्तीसगढ में रहता है। घर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपत्नीक आया था। बीती रात मकान के बाहर बने बरामदे में शमशाद, सलमान, अख्तर, बेबी बानो व अकबरुन्निशा सो रहे थे। बरामदे के बाद कमरे में शमशाद की पत्नी रुखसाना बानों अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। गर्मी के कारण कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। दरवाजे पर पर्दा लगा हुआ था। अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात में मोबाइल, रुखसाना बानों के पर्स में रखी नकदी, सोने का हार,झुमकी तथा बक्से में रखी धार्मिक किताबों को चुरा कर घर के पीछे सुनसान जगह पर ले जाकर बाक़ी सामान फेंक कर चोर फरार हो गये। कमरे व बरामदे में सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब लोग सो कर उठे तो घटना की जानकारी हुई। पीडित डायल 112 को सूचना दी।तथा पुलिस चौकी प्रतापगढ सिटी को घटना की सूचना फोन से दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों की निशानदेही व सुनसान जगह फेंके गये सामान की बारीकी से जांच करने के बाद पुलिस मामले का खुलासा करने में जुट गयी है। बताया गया है कि इस समय प्रतापगढ सिटी चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। विगत दिनों प्रतापगढ के सांसद के मीडिया प्रभारी की स्कूटी गायब हो जिसका आज तक पता नहीं चल सका है।
Comments