जायस पुलिस हुई बेनकाब पीड़ित युवक ने खोले राज।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
जायस पुलिस हुई बेनकाब पीड़ित युवक ने खोले राज।
अमेठी/थाना मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नसरत पुर की रहने वाली किशोरी को जायस निवासी निखइया वार्ड नंबर 2 चमर टोलिया बस अड्डा का रहने वाला चंदर पुत्र बुचुन ने 31/10/ 2020 शाम 5:00 बजे श्रीपाल की नाबालिक पुत्री नसरतपुर को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जब नाबालिक के भाई को इस बात की भनक लगी तो उसका भाई थाना जायस पहुंचा और थाने में जाके दिया तहरीर लेकिन थाने में नाबालिक के भाई से सुविधा शुल्क के रूप में ₹1000 मांगे गए 1000 लेने के बाद भी पुलिस ने नहीं कि कोई कार्यवाही और पैसे देने का बना रहे दबाव। जबकि नाबालिक के भाई के पास सुविधा शुल्क देने के लिए और नहीं है पैसे पीड़िता का भाई पहुचा तिलोई तहसील समाधान दिवस पीड़िता के भाई ने अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह से लगाईं न्याय की गुहार।
Comments