पुलिस की हीलाहवाली मोहनगंज पुलिस पर महिला ने लागये गम्भीर आरोप

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता, महमूद अहमद।
पुलिस की हीलाहवाली मोहनगंज पुलिस पर महिला ने लागये गम्भीर आरोप, पीडित मां बेटी ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।
तिलोई, अमेठी -एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया लगातार पुलिस को जनता की फरियाद सुनने के लिए निर्देशित कर रहे हैं, वही अमेठी पुलिस के द्वारा लगातार फरियादियों से शिकायत न सुनने के मामले सामने आ रहे हैं।ताजा मामला अमेठी जिले के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के रस्तामऊ का है,जहां रस्तामऊ निवासिनी बदीरुन निशा पत्नी रिजवान अहमद ने अमेठी पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर अपने जेठ व देवर पर मारपीट करने व घर से भागने का आरोप लगाया है।वही शिकायती पत्र में मोहनगंज पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने व महिला का मेडिकल नही करने का भी आरोप लगाया है।वही पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करा कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की मांग की है।
Comments