दबंग कोटेदार नहीं मानता शासन प्रशासन का आदेश।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
दबंग कोटेदार नहीं मानता शासन प्रशासन का आदेश।
अमेठी/गौरीगंज तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड शाहगढ़ के ग्राम सभा इकसारा के दबंग कोटेदार नहीं मानता शासन प्रशासन का आदेश एक विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है दबंग कोटेदार की दबंगई विडियो में दबंग कोटेदार छः यूनिट होने के बावजूद भी पीड़ित कार्ड धारक को पांच यूनिट देने की बात कह रहा है दबंग कोटेदार के बिगड़े बोल तुम्हें जो करना है कर लो मैं अपनी मर्जी से पांच यूनिट ही दूंगा पांच यूनिट लेने को मजबूर हुआ पीड़ित कार्ड धारक दबंग कोटेदारों के सामने उच्च अधिकारियों की बोली हुई बंद अमेठी जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर उच्च अधिकारी मौन।
Comments